UP Police Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल घुड़सवार, जेल वार्डर व फायरमैन भर्ती का रिजल्ट जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
UP Police Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल घुड़सवार, जेल वार्डर व फायरमैन भर्ती का रिजल्ट जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को जेल वार्डर, फायरमैन और कास्टेबल घुड़सवार पुलिस के 5805 पदों पर सीधी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कारागार प्रशासन व सुधार विभाग में जेल वार्डर के 3012 व महिला जेल वार्डर के 629 पदों के लिए, आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 102 तथा फायरमैन (पुरुष) के 2065 पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दी है। जेल वार्डर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कारागारों की सुरक्षा-व्यवस्था और पुख्ता हो सकेगी।
डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने बताया कि कुल 5805 पदों के लिए भर्ती परिणाम घोषित किया गया है। इस चयन प्रक्रिया के तहत 6.83 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 19 व 20 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा कराई गई थी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों की अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से अब तक भर्ती बोर्ड कुल 143581 पदों पर सफल अभ्यर्थियों का चयन कर चुका है। इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों के अलावा आरक्षी व समकक्ष पदों के लिए भर्ती, लिपिक संवर्ग की भर्ती, कंप्यूटर आपरेटर व मृतक आश्रित भर्ती भी शामिल हैं।
परीक्षा में इनका प्रदर्शन रहा श्रेष्ठ : तीनों ही पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में पुरुष संवर्ग में गाजीपुर निवासी संदीप यादव प्रथम स्थान पर रहे। महाराजगंज के अम्बरीष सिंह व देवरिया के मुकेश यादव तीसरे स्थान पर रहे। संदीप व मुकेश का चयन जेल वार्डर के पद के लिए तथा अम्बरीष का चयन फायरमैन के पद के लिए हुआ है। वहीं जेल वार्डर महिला के पदों के लिए हुई परीक्षा में मथुरा की शिवा चौधरी अव्वल रहीं। आनन्द नगर की वविता यादव दूसरे तथा संतकबीरनगर की रीता चौहान तीसरे स्थान पर रहीं।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: UP POLICE NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home