Thursday, 1 July 2021

SSC CGL 2019 :: सीजीएल टियर 3 परीक्षा मूल्यांकन पर अभ्यर्थियों ने उठाये सवाल , कटऑफ से अधिक अंक के बावजूद नहीं हुआ चयन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

SSC CGL 2019 :: सीजीएल टियर  3 परीक्षा मूल्यांकन पर अभ्यर्थियों ने उठाये सवाल , कटऑफ से अधिक अंक के बावजूद नहीं हुआ चयन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मंगलवार को घोषित सीजीएल-2019 की टियर-3 परीक्षा के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं। उनकी शिकायत है कि अंकों के नार्मलाइजेशन के कारण कटऑफ से अधिक अंक पाने के बावजूद उन्हें चयन सूची से बाहर कर दिया गया।

प्रतियोगी छात्रों ने एसएससी से दोबारा रिजल्ट जारी करने की मांग की है। मांग नहीं सुनी गई तो आंदोलन करेंगे। सीजीएल 2019 टियर-3 परीक्षा में शामिल रहे अभ्यर्थी अजित सोनकर ने दावा किया है कि उन्हें टियर-2 में जेएसओ में 510 अंक, डबल एओ में 536 अंक तथा लिस्ट-3 में 470 अंक मिले हैं जबकि आयोग की ओर से जेएसओ का 360, डबल एओ का 422 तथा लिस्ट-3 में 432 अंक कटऑफ घोषित किया गया था।

दावा है कि न्यूनतम कटऑफ से 150 अंक अधिक होने के बाद भी किसी लिस्ट में उनका नाम नहीं है। सीजीएल टियर-3 परीक्षा में शामिल राकेश कुमार व अनिल त्रिपाठी का कहना है कि नार्मलाइजेशन की आड़ में गड़बड़ी हुई है।

 

CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home