यूपी पुलिस : एडीजी ने कहा, 13800 पदों पर भर्ती जारी, बताया कब होगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
यूपी पुलिस : एडीजी ने कहा, 13800 पदों पर भर्ती जारी, बताया कब होगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग में जनशक्ति की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2017 से अब तक पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से 1,43,581 पदों पर चयन किया जा चुका है, जबकि 13800 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा मृतक आश्रित कोटे के 2281 पदों पर भर्ती की जा चुकी है और 409 रिक्त पदों के सापेक्ष मृतक आश्रित अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534, कार्यालय स्टाफ के 1329, पुलिस की रेडियो शाखा में विभिन्न स्तरों के 2244 व कम्प्यूटर आपरेटर के 693 पदों को मिलाकर 13800 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534 पदों पर आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं। इस भर्ती के लिए लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसकी लिखित परीक्षा अक्तूबर 2021 में कराए जाने की योजना है, जिसका चयन परिणाम दिसंबर 2021 तक घोषित होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि कार्यालय स्टाफ के 1329 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अभी 15 जुलाई है। रेडियो शाखा के विभिन्न स्तरों के 2244 पदों तथा कम्प्यूटर आपरेटर के 693 पदों के संबंध में जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: UP POLICE NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home