UP School Reopening 2021: यूपी के बेसिक व माध्यमिक स्कूल खुले, नामांकन व प्रशासनिक कार्य शुरू , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
UP School Reopening 2021: यूपी के बेसिक व माध्यमिक स्कूल खुले, नामांकन व प्रशासनिक कार्य शुरू , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
उत्तर प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक स्कूल गुरुवार को खुल गए। पहले दिन शिक्षक व कर्मचारी ही पहुंचे। स्कूलों की साफ-सफाई के साथ ही नामांकन आदि कार्य भी शुरू हो गए। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी निरीक्षण पर निकले, वे राजधानी के प्राथमिक विद्यालय नरही, अलीगंज व चांदन स्थित स्कूल पहुंचे, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से मिले और निर्देश दिया कि विद्यालयों में सारी व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त कर ली जाएं, ताकि बच्चों को स्कूल बुलाने की नौबत आए तो तैयारियां पूरी रहें। बोले, स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के संबंध में सरकार सही समय पर निर्णय करेगी।
नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत कोरोना की दूसरी लहर के बीच हुई, इसीलिए पहली अप्रैल से सभी स्कूल कालेज बंद थे। शिक्षकों को भी वर्क फ्राम होम का आदेश था। मई माह में स्थिति कुछ नियंत्रित होने पर आनलाइन पढ़ाई शुरू कराई गई। कोरोना की वजह से पहली बार ग्रीष्मावकाश में आनलाइन कक्षाएं चलीं।
बेसिक शिक्षा परिषद ने 14 जून को ही आदेश दिया था कि कक्षा आठ तक के स्कूलों को पहली जुलाई से खोला जाए। वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 30 जून को कालेज खोलने का निर्देश दिया। 12वीं तक के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की जगह सिर्फ शिक्षक व कर्मचारी कोरोना प्रोटोकाल के तहत पहुंचे। शिक्षकों ने स्कूल पहुंचकर आनलाइन पढ़ाई कराई, वहीं कर्मचारी अन्य प्रशासनिक कार्यों में जुटे रहे। हालांकि शिक्षक व कर्मचारियों को आवश्यकता के अनुसार बुलाने के ही आदेश हैं।
Labels: TEACHER JOBS NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home