UP POLICE NEWS ::: फर्जीवाड़ा कर सिपाही के पद पर हुआ चयनित , भर्ती लिपिक के साथ नामजद , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
UP POLICE NEWS ::: फर्जीवाड़ा कर सिपाही के पद पर हुआ चयनित , भर्ती लिपिक के साथ नामजद , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
यूपी पुलिस में मृतक आश्रित कोटे से चतुर्थ श्रेणी के लिए चयनित हुए युवक ने भर्ती बोर्ड के एक बाबू से सेटिंग करके कागजात में हेराफेरी की। पुलिस लाइन में जब उसका मेडिकल परीक्षण हुआ तो उसकी लंबाई कम थी। जांच में उसके फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद पीटीआई ने लिपिक और अभ्यर्थी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया है।
कोखराज, कौशाम्बी निवासी राकेश कुमार का जीआरपी से मृतक आश्रित कोटे से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए चयन किया गया था। आरोप है कि उसने बोर्ड के बड़े बाबू विजय कुमार से सेटिंग कर कागजात में हेराफेरी करा दी। पदनाम चतुर्थ श्रेणी की जगह उसने सिपाही पद कर दिया। चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन में मेडिकल परीक्षण और प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था। पीटीआई प्रवीण कुमार ने 25 जून 2021 को नापजोख की प्रक्रिया कराई, जिसमें रंगरूट राकेश कुमार की लंबाई कम पाई गई। लंबाई कम होने पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने राकेश की पत्रावली की छानबीन की। पता चला कि लखनऊ की पत्रावली और एसपी जीआरपी की पत्रावली में पदनाथ चतुर्थ श्रेणी को काटकर सिपाही कर दिया गया है। दरअसल सिपाही तुलना में चतुर्थ श्रेणी में लंबाई का मानक कम है। इसी आधार पर युवक का चतुर्थ श्रेणी में चयन किया गया था लेकिन उसने सिपाही बनने के लिए फर्जीवाड़ा किया। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि जांच के बाद प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: UP POLICE NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home