Saturday, 3 July 2021

UPSSSC NEWS ::: आयोग ने घोषित किया आशुलिकपिक भर्ती का अंतिम चयन परिणाम , 335 अभ्यर्थी चयनित , वर्ष 2016 से लंबित थी भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPSSSC NEWS ::: आयोग ने घोषित किया आशुलिकपिक भर्ती का अंतिम चयन परिणाम , 335 अभ्यर्थी चयनित , वर्ष 2016 से लंबित थी भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक भर्ती और पूरी कर दी है। सम्मिलित आशुलिपिक भर्ती-2016 (द्वितीय) का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है। 352 रिक्त पदों के सापेक्ष 335 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इनमें 97 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी अपनी मूल श्रेणी के कटऑफ अंक में ही शामिल हैं। इनके चयन के लिए कटऑफ को कम नहीं करना पड़ा है।


सम्मिलित आशुलिपिक भर्ती में सिंचाई व जल संसाधन सहित 14 विभागों के 352 पद की रिक्तियां शामिल थीं। इनमें 210 पद अनारक्षित, 46 अनुसूचित जाति, 06 अनुसूचित जनजाति और 90 अन्य पिछड़ा वर्ग के शामिल थे। लिखित परीक्षा, हिंदी आशुलेखन, टंकण परीक्षा, साक्षात्कार और शैक्षिक अर्हता के अंकों के आधार पर 335 अभ्यर्थियों को अंतिम तौर पर चयनित किया गया है। 


इनमें 209 अनारक्षित, 35 एससी, एक अनुसूचित जनजाति और 90 अन्य पिछड़ा वर्ग के शामिल हैं। जबकि 11 एससी और 05 एसटी के पद खाली रह गए हैं। वहीं, एक परिणाम रोक लिया गया है। अंतिम तौर पर चयनित अभ्यर्थियों में से 18 औपबंधिक तौर पर शामिल हैं।

आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक के लिए 15 और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 06 अभ्यर्थी नहीं मिल सके। इनके स्थान पर नियमानुसार अन्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि चयन परिणाम से संबंधित कटऑफ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।


 


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home