UPPSC NEWS ::: आयोग द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 3620 पदों पर निकाली गयी भर्ती के लिए एक पद पर दो दावेदार भी नहीं , 3620 पदों के लिए महज 4062 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
UPPSC NEWS ::: आयोग द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 3620 पदों पर निकाली गयी भर्ती के लिए एक पद पर दो दावेदार भी नहीं , 3620 पदों के लिए महज 4062 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में 3620 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। पदों की संख्या के मुकाबले आवेदकों की संख्या सीमित है। इन पदों पर भर्ती के लिए केवल 4062 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यानी एक पद के लिए दो दावेदार भी नहीं हैं। इनमें से भी 179 अभ्यर्थियों के आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जिन्हें अपने आवेदन में संशोधन के लिए अतिरिक्त अवसर दिया गया है।
यूपीपीएससी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों के 3620 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 28 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई थी। सीधी भर्ती में सर्वाधिक छह सौ पद बाल रोग विशेषज्ञों के हैं। इसके अलावा गायनकोलॉजिस्ट (प्रसूती रोग विशेषज्ञ) के 590, एनस्थेटिस्ट (निश्चेतक) के 590, रेडियोलॉजिस्ट के 75, पैथोलॉजिस्ट के 75, जनरल सर्जन के 590, जनरल फिजिशयन के 590, ऑफ्थलमोलॉजिस्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ) के 75, ऑर्थोपेडिशियन (हड्डी रोग विशेषज्ञ) के 75 पद हैं।
इसके अलावा ईएनटी स्पेशियलिस्ट (कान, नाक, गला विशेषज्ञ) के 75, डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा रोग विशेषज्ञ) के 75, साइकियाट्रिस्ट (मनोरोग विशेेषज्ञ) के 75, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 30, फॉरेंसिक स्पेशियलिस्ट के 75 और पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के 30 पद हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 4062 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। एक पद के मुकाबले दो दावेदार भी नहीं हैं। इनमें से 179 अभ्यर्थियों के आवेदन के फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जिन्हें ऑनलाइन संशोधन के लिए 30 जून से सात जुलाई तक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: UPPSC NEWS
1 Comments:
Sir ji labtechnician ke pado ki bharti kabtak aayegi
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home