Saturday, 3 July 2021

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती :: 2002 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर से , पांच चरणों में होगी लिखित परीक्षा आयोजित , आयोग ने कार्यक्रम किया घोषित , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती :: 2002 पदों पर भर्ती के  लिए लिखित परीक्षा   30 अक्टूबर से , पांच चरणों में होगी लिखित परीक्षा आयोजित , आयोग ने कार्यक्रम किया घोषित , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 






प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-46 के तहत एक विषय भूगर्भ विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद और विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 अक्तूबर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा पांच चरणों में प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों में होगी। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की सचिव वंदना त्रिपाठी ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया।

पहले चरण की लिखित परीक्षा 30 अक्तूबर, दूसरे चरण की छह नवंबर, तीसरे चरण की 14 नवंबर, चौथे चरण की 28 नवंबर और पांचवें चरण की लिखित परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। परीक्षा के लिए एक लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए थे और इनमें से तकरीबन 87 हजार अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम रूप से सब्मिट कर सके थे। वेबसाइट में तकनीकी खामी के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने से वंचित रह गए थे, जिसके कारण आयोग ने एक जुलाई से आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर दिया है, जिसकी अंतिम तिथि आठ जुलाई निर्धारित की गई है।

अंतिम तिथि तक आवेदकों की संख्या एक लाख से अधिक पहुंचने के आसार हैं। अभ्यर्थियों की संख्या फाइनल होने के बाद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी। पांचों चरणों की परीक्षा प्रयागराज के ही विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया अब अगले साल ही पूरी हो सकेगी। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि सभी चरणों की परीक्षा तिथि इस हिसाब से निर्धारित की गई है कि अन्य भर्ती संस्थानों की परीक्षाएं इसे प्रभावित न कर सकें। इसी वजह से परीक्षा कार्यकम को थोड़ा विस्तार दिया गया है।

संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर होगी लिखित परीक्षा
विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा नए पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में सभी विषयों के पाठ्यक्रम संशोधित किए गए हैं। विशेष विशेषज्ञों से प्रत्येक विषय का प्रश्र बैंक तैयार कराया जा रहा है और वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही है। यूपीएचईएससी की भर्ती परीक्षा में प्रत्येक चार वर्ष में पाठ्यक्रम संशोधित किए जाने का प्रावधान है। पिछली बार 2014 में पाठ्यक्रम संशोधित किया गया था और उसके बाद अब संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा कराई जा रही है।

पहले 26 मई से प्रस्तावित थी परीक्षा
आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि पहले 26 मई निर्धारित की थी, लेकिन कोविड के कारण आयोग को परीक्षा की तिथि स्थगित करनी पड़ी। आयोग की ओर से जारी किए गए  नए कार्यकम के अनुसार परीक्षा अब पांच माह विलंब से शुरू होगी।


 

CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home