Wednesday 30 June 2021

CCSU Exam 2021 : 12 जुलाई से होंगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस की परीक्षाएं , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

 CCSU Exam 2021 : 12 जुलाई से होंगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस की परीक्षाएं , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 जुलाई से दो पलियों में होंगी। पेपर डेढ़ घंटे का और राजेश पायलट हॉस्टल बिल्डिंग में होगा। कैंपस में यूजी कोर्स के पेपर 12, जबकि पीजी के 16 जुलाई से होंगे। पेपर 7.30 से नौ, 10 से 12, 12.30 से दो और 3.30 से पांच बजे की पालियों में होंगे। परीक्षा केवल अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की ही होगी। पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिर्विज्ञान एवं कर्मकांड के विषम सेमेस्टर के पेपर भी 12 जुलाई से ही होंगे। कार्यक्रम वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।


आयुर्वेदिक, यूनानी के पेपर भी 12 से ही
बीएएमएस, एमडी, एमएस, बीयूएमएस, एमडी एवं एमएस कोर्स की मुख्य और सप्लीमेंट्री कोर्स के पेपर भी 12 जुलाई से होंगे। कोरोना के चलते पूर्व में यह परीक्षाएं नहीं हो पाई थी।

14 केंद्रों पर होंगे बीपीएड के पेपर
विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में 16 जुलाई से प्रस्तावित बीपीएड की परीक्षाएं 14 केंद्रों पर होंगी। विश्वविद्यालय ने केंद्रों तय करते हुए वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

बीबीए पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
विश्वविद्यालय ने बीबीए पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। कॉलेज कोड 314, 713, 753, 825, 833 एवं 844 का रिजल्ट प्रैक्टिकल अंक नहीं मिलने से रोका गया है।

अब प्रैक्टिकल के अंक केवल ऑनलाइन
चौ. चरण सिंह से संबद्ध कॉलेजों से प्रैक्टिकल के अंक केवल ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार, जो कॉलेज ऑफलाइन या विलंब से प्रैक्टिकल एवं वायवा के अंक भेजेंगे, वे स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एक बार नंबर अपलोड होने के बाद कोई संशोधन भी संभव नहीं होगा। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से केवल ऑनलाइन ही अंक भेजने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं होने पर छात्रों को अंक नहीं दिए जाएंगे।

शिक्षकों का नाम नहीं तो प्रवेश भी नहीं
विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से शिक्षकों के समस्त रिकॉर्ड निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। विश्वविद्यालय जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के अनुसार, यदि कॉलेज शिक्षकों का रिकॉर्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं करते तो उनका नाम प्रवेश प्रवेश पोर्टल पर भी नहीं आएगा। विश्वविद्यालय के अनुसार, शिक्षकों का रिकॉर्ड नहीं देने वाले बीएड कॉलेजों को काउंसिलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।

बीबीए पेपर कोड 107 की परीक्षा अब 10 को
बीबीए प्रथम सेमस्टर में बिजनेस इथिक्स ओल्ड कोर्स पेपर कोड-107 का पेपर दस जुलाई को दस से 11.30 बजे तक पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगी। छात्रों के प्रवेश पत्र पूर्व में जारी हो चुके ही माने जाएंगे।

बीडीएस चतुर्थ वर्ष के पेपर 10 जुलाई से
कॉलेजों में बीडीएस चतुर्थ वर्ष 10 जुलाई से पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगी। पूर्व में 16, 17 और 20 अप्रैल को ये पेपर स्थगित कर दिए गए थे। अब ये पेपर क्रमश: 10, 12 और 14 जुलाई को तीन से छह बजे की पाली में होंगे।



Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home