Thursday 24 June 2021

यूपी में कब से और कैसे खोले जाएं स्कूल, आया यह सुझाव , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी में कब से और कैसे खोले जाएं स्कूल, आया यह सुझाव , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने का फिक्रमंद यूपी सरकार को प्रधानाचार्य परिषद ने सुझाव दिया है कि छात्रों व उनके परिजनों को स्कूलों में ही मुफ्त टीका लगवाया जाए और उसके बाद पठन-पाठन शुरू करें। प्रधानाचार्यों का कहना है कि यूपी बोर्ड के निर्देश पर ली जा रही सहमति में अभिभावकों ने स्कूल खोलने से पहले शत-प्रतिशत छात्रों और माता पिता के टीकाकरण की इच्छा जताई है।

परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा निदेशक व सचिव यूपी बोर्ड को पत्र भेजकर तीसरी लहर की आशंका के बीच छात्रों व अभिभावकों को शत प्रतिशत टीका लगाने का सुझाव दिया है। बताया कि करीब 40 से 50 फीसदी अभिभावक भी बच्चों का टीकाकरण होने पर स्कूल खोलने की सहमति दे रहे हैं। 20 से 25 फीसदी अभिभावकों ने स्कूल क्षेत्र से पांच से 10 किलोमीटर के दायरे में जीरो केस होने पर ही बच्चों को स्कूल भेजने को कहा है। लगभग 65 फीसदी अभिभावकों ने स्कूलों में टीकाकरण सुविधा आने पर तुरंत बच्चों को वैक्सीन लगवाने पर सहमति जताई है। 

प्रवक्ता सुनील मिश्र ने दावा किया कि प्रदेश के लगभग हर जिले के सक्रिय प्रधानाचार्यों से चर्चा करके सरकार को सुझाव भेजा गया है।




0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home