Thursday, 24 June 2021

UPPSC में 1 जुलाई से शुरू होंगे सीधी भर्ती के इंटरव्यू, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा अनिवार्य , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC में 1 जुलाई से शुरू होंगे सीधी भर्ती के इंटरव्यू, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा अनिवार्य , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में एक जुलाई से साक्षात्कार का दौर शुरू होगा। सीधी भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर कई बंदिशें लगाई हैं। अभ्यर्थियों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। रिपोर्ट साक्षात्कार की तारीख से सिर्फ चार दिन पहले ही बनी होनी चाहिए। इससे पुरानी रिपोर्ट लाने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार से वंचित कर दिए जाएंगे।

यूपीपीएससी की भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को फेस मास्क लगाकर आना होगा। मास्क लगाने वाले अभ्यर्थियों को ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को खांसी, बुखार, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ का लक्षण होगा, उन्हें भी प्रवेश नहीं मिलेगा। परिसर के अंदर एक-दूसरे से छह फिट की दूरी का पालन करना होगा।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत प्रवक्ता, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी व चिकित्साधिकारी आदि पदों के लिए आवेदन लिया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। उपसचिव व साक्षात्कार प्रभारी सत्य प्रकाश ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर बनाए गए नियम का पालन करना सबके लिए अनिवार्य होगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सीधी भर्ती के तहत लिए गए आवेदनों पर एक जुलाई से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार का प्रारूप जारी कर दिया गया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग में आचार्य आर्थो सर्जरी व आचार्य सामान्य सर्जरी की भर्ती के लिए एक जुलाई को साक्षात्कार होगा, जबकि दो जुलाई को आचार्य एनेस्थीसियोलाजी के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। न्याय विभाग के अंतर्गत सहायक शासकीय हस्तांतरक के एक पद के लिए दो जुलाई को अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। राज्य नियोजन संस्थान नवीन प्रभाग के अंतर्गत सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 22 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसके अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पांच, छह व सात जुलाई को लिया जाएगा।


 इसी प्रकार प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता केमिकल फर्टिलाइजर अभियंत्रण व प्रवक्ता आर्कीटेक्चर का एक जुलाई तथा प्रवक्ता गणित के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू पांच व छह जुलाई को कराया जाएगा। प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र, समाजशास्त्र, कृषि, फारसी, वाणिज्य, शारीरिक अनुदेशक, इतिहास, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, गणित व उर्दू विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक, दो, सात, आठ व नौ जुलाई को लिया जाएगा।





Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home