Wednesday, 23 June 2021

बड़ी खबर ::: प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अगस्त से ऑफलाइन क्लास शुरू करने की तैयारी , अभिवावको से भी मांगी जा रही सहमति , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

बड़ी खबर ::: प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अगस्त से ऑफलाइन क्लास शुरू करने की तैयारी , अभिवावको से भी मांगी जा रही सहमति , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




कोरोना संक्रमण के कम होते ही राज्य सरकार ने स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं चलाने के लिए अभिभावकों की राय ली जा रही हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिख कर कहा है कि अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर इसकी पूरी रिपोर्ट दी जाए। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण मार्च में ही स्कूल बंद कर दिए थे।

इससे पहले पिछले वर्ष मार्च में लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद किए गए थे और कोरोना संक्रमण कम होने पर अक्तूबर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले गए थे। वहीं जूनियर व प्राइमरी स्कूल इस वर्ष फरवरी व मार्च में खोले गए थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल फिर बन्द कर दिए गए थे। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा भी निरस्त कर दी है।

स्कूलों में पिछले वर्ष से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है लेकिन जिन बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वे पिछड़ रहे हैं। वहीं गांव- कस्बों आदि में स्कूल न खुलने के कारण फीस नहीं आ रही है, इस कारण शिक्षकों के वेतन के भी लाले हैं। निजी स्कूल प्रबंधन कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोलने की लगातार मांग कर रहे हैं। 



 


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home