प्रदेश में एक साल में पीएम रोजगार सृजन से मिला 46 हजार को रोजगार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
प्रदेश में एक साल में पीएम रोजगार सृजन से मिला 46 हजार को रोजगार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष इकाइयों को ऋण तथा मार्जिन मनी उपलब्ध कराने में तय लक्ष्य से बहुत आगे निकल कर राज्य ने 181 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। इकाइयों को 688 करोड़ रुपये ऋण और 171.97 करोड़ रुपये मार्जिन मनी के रूप में उपलब्ध कराया गया। इन इकाइयों से राज्य में 46 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम भी किया गया।
इस उपलब्धि को बड़ा इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि पूरे वर्ष कोरोना के कारण बहुत कुछ बंद था। ऐसे समय में पीएमईजीपी के माध्यम से ऋण व मार्जिन मनी उपलब्ध कराकर बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ना बहुत बड़ा काम था। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित पीएमईजीपी के तहत मिली इस उपलब्धि की जानकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने बताया है कि 2020-21 में पीएमईजीपी के तहत 3400 इकाइयों को ऋण वितरण के सापेक्ष 102.87 करोड़ रुपये मार्जिन मनी वितरित किए जाने का लक्ष्य था।
ऋण के लिए आए 25902 आवेदन पत्रों को बैंकों को भेजा गया, जिसमें से बैंकों द्वारा 6139 इकाइयों को ऋण स्वीकृत किया गया। राज्य सरकार ने ऋण के सापेक्ष 185.76 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी स्वीकृत की। ऋण के लिए दावा करने वाली 5657 इकाइयों को 688 करोड़ रुपये ऋण दिया गया। शेष 482 इकाइयों को इस वर्ष 2021-22 में ऋण देने की कार्यवाही की जा रही है।
तीन जिलों ने 300 फीसदी से अधिक का लक्ष्य हासिल किया
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पीएमईजीपी के तहत ऋण वितरण में तीन जिलों ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 300 प्रतिशत से अधिक तथा सात जिलों में 200 प्रतिशत से अधिक का ऋण तथा मार्जिनमनी वितरित किया गया। सहारनपुर, हापुड़ तथा संत रविदास नगर में 300 फीसदी से अधिक लक्ष्य हासिल किया गया। आजमगढ़, अमरोहा, पीलीभीत, चंदौली, कौशाम्बी, मुजफ्फरनगर तथा इटावा जनपद ने 200 फीसदी से अधिक ऋण तथा मार्जिन मनी वितरित किया गया।
उन्होंने बताया है कि चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत अभी तक 629 ऋण आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 107 आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंकों भेजा गया और 44 लोगों को 1.3 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है। साथ ही बैंकों द्वारा 178 ऋण आवेदनों के सापेक्ष 5.5 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home