Tuesday, 6 July 2021

नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग ::: लखनऊ में विधानभवन के सामने डीएलएड , बीटीसी टीईटी पास अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन , शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती निकालने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग ::: लखनऊ में विधानभवन के सामने डीएलएड , बीटीसी टीईटी पास अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन , शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती निकालने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



शिक्षक भर्ती को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से लेकर निदेशालय तक घेराव किया। साथ ही विधान भवन के सामने मार्च निकाला। इस बीच पुलिस ने धक्का मुक्की की और लाठियां भी भांजी। कई युवकों को चोटें भी आईं।

निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर सुबह से ही 2016 के बीटीसी शिक्षा भर्ती और 97 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटा दिया। इसके बाद बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले 97 हजार शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया। यहां पुलिस ने लाठियां भांज कर इनको तितर-बितर किया। मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि दो वर्ष से टेट व सीटेट पास कर बैठे हैं। सरकार ने बीते दो वर्ष से प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी ही नहीं की, जबकि 2.17लाख पद खाली हैं।

विधान भवन पर मार्च व मंत्री आवास का घेराव

इससे पहले निदेशालय से हटाए गए 2016 में 12460 बीटीसी शिक्षक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों ने तो विधान भवन के सामने से लेकर बाबू भवन तक प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। अभ्यर्थी आशीष तिवारी बताते हैं कि 2016 में भर्ती शुरू हुई। इसके बाद भाजपा सरकार आते ही रोक लग गई। फिर भर्ती शुरू हुई और 6512 लोगों की नियुक्ति मिल गई। लेकिन 5948 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद भी अब तक नियुक्ति नहीं मिली है। इन लोगों ने दोपहर बाद डालीबाग पर शिक्षा मंत्री के आवास का घेरावा भी किया।

सुबह मंत्री का घेराव, दोपहर मंत्री से वार्ता

69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण में घोटाले का आरोप लगा रहे अभ्यर्थियों ने सुबह 7.30 से 8.30 तक पहले डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर डेरा डाल दिया था। यहां उन्हें शिक्षा मंत्री से वार्ता का आश्वासन मिला। 12.30 बजे सात सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बाबू भवन जाकर मंत्री से वार्ता की। चार दिन का समय मांगा गया।




 


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home