Tuesday, 6 July 2021

UPPSC NEWS ::: सरकार को भेजी गयी AE भर्ती में 580 चयनितो की फाइल , नियुक्ति के लिए भेजी गयी संस्तुति , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC NEWS ::: सरकार को भेजी गयी AE  भर्ती में 580 चयनितो की फाइल , नियुक्ति के लिए भेजी गयी संस्तुति , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019 के तहत सहायक अभियंता (एई) के 580 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें शासन को भेज दी हैं। फाइलों के साथ ही अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति भी भेज दी गई है। परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम 26 मार्च को जारी किया गया था, लेकिन कोविड के कारण आयोग में कामकाज प्रभावित रहा और चयनितों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया के साथ उनकी नियुक्ति भी फंस गई थी। 


सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा का विज्ञापन 31 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था। सहायक अभियंता के 648 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी और पांच फरवरी 2्र021 को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इस भर्ती के लिए एक लाख 37 हजार 605 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 41 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।


22 फरवरी से पांच मार्च तक इंटरव्यू आयोजित किया गया और 26 मार्च अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया था। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 68 पद खाली रह गए थे और 580 पदों पर ही अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया था। अब तीन माह बाद फाइलें शासन को भेजे जाने से अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। ब्यूरो


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home