Wednesday 16 June 2021

CCSU में दो जुलाई से वार्षिक और आठ से सेमेस्टर की परीक्षाएं होगी आयोजित , परीक्षा समिति की बैठक में लगी कार्यक्रम पर मुहर , जल्द होगा वेबसाइट पर अपलोड , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

CCSU में दो जुलाई से वार्षिक और आठ से सेमेस्टर की परीक्षाएं होगी आयोजित , परीक्षा समिति की बैठक में लगी कार्यक्रम पर मुहर , जल्द होगा वेबसाइट पर अपलोड , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में यूजी वार्षिक की द्वितीय और तृतीय वर्ष एवं पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दो जुलाई से होंगी। सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ जुलाई से होंगी। सम सेमेस्टर में भी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।


बैक, एक्स और श्रेणी सुधार वाले छात्रों की परीक्षाएं अक्तूबर के पहले सप्ताह में कराई जाएंगी। मंगलवार को कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई परीक्षा समिति की बैठक में इन बिंदुओं पर मुहर लग गई। प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं होंगी, इनके अंक लिखित परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है।


परीक्षाएं चार पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह साढ़े सात से से नौ, दूसरी पाली दस बजे से साढ़े ग्यारह, तीसरी पाली साढ़े 12 से दो बजे और चौथी पाली की परीक्षा साढ़े तीन से से पांच बजे तक होगी। यूजी और पीजी की अंतिम वर्ष तथा जो छात्र पिछले वर्ष प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किए गए थे उनकी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होंगी।
सेमेस्टर में यूजी में छठे सेमेस्टर एवं पीजी में चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक उनकी लिखित परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के अंक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे। जिनकी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं संचालित नहीं हो पाई थीं उनकी केवल विषम सेमेस्टर की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी।

विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर ही सम सेमेस्टर के अंक दिए जाएंगे। एमडी और एमएस की परीक्षाएं 10 जुलाई से होंगी। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. नवीन चंद्र लोहानी, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. विजय जायसवाल, सहायक कुलसचिव कमल कृष्ण, सहायक कुलसचिव परीक्षा सत्य प्रकाश, डॉ. अंजलि मित्तल, डॉ. एमके जैन, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. दिव्य नाथ, डॉ. मोनिका सिंह, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

बीएड की परीक्षाएं एक सितंबर से
बीएड की परीक्षाएं एक सितंबर से होंगी। विवि प्रशासन ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीएड की परीक्षा 11 बजे से एक बजे की पाली में होगी। 

बैक-एक्स-श्रेणी सुधार की परीक्षा अक्तूबर में 
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तक बैक, एक्स और श्रेणी सुधार की परीक्षाएं नहीं हुई हैं, जबकि इनके परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। इन सभी की परीक्षाएं अक्तूबर के पहले सप्ताह में होंगी। जो छात्र-छात्राएं पिछले अंकों के आधार पर प्रोन्नत हुए थे, उनकी अगर पहले पेपर में बैक थी तो प्रोन्नति में भी बैक आ गई थी। रजिस्ट्रार का कहना है कि ऐसे छात्र-छात्राओं को प्रोन्नति वाले विषयों की बैक देने की जरूरत नहीं होगी। वे पहले पेपर में ही बैक देंगे, उसके नंबरों के आधार पर प्रोन्नति वाले अंक भी अपडेट हो जाएंगे। 



 

CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home