Wednesday 16 June 2021

एक लाख स्नातक की सीटों के लिए होंगे चार लाख अभ्यर्थी दावेदार , प्रवेश के लिए हो सकता है संकट , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

एक लाख स्नातक की सीटों के लिए होंगे चार लाख अभ्यर्थी  दावेदार , प्रवेश के लिए हो सकता है संकट , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





कोरोना की वजह से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा निरस्त करते हुए शासन की ओर से सभी को प्रमोट करने का फैसला सुना दिया है। इससे एक लाख स्नातक की सीटों पर इंटर में प्रमोट होने जा रहे करीब चार लाख छात्र दावेदार होंगे। वर्ष 2020 में यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में 74.63 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं इस वर्ष इंटर में सभी छात्रों को प्रमोट करने से लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में एडमिशन की दौड़ मुश्किल होने वाली है। 
   
एलयू, महाविद्यालय और एकेटीयू में स्नातक की तकरीबन एक लाख सीटें हैं लेकिन आवेदनके लिए सिर्फ लखनऊ से ही इंटरमीडिएट के 51 हजार छात्र प्रमोट हो रहे हैं। केकेसी के प्रवक्ता विजय राज श्रीवास्तव ने कहा कि इंटर में सभी छात्रों के प्रमोट होने से 20 से 30 प्रतिशत प्रवेश आवदेन बढ़ेंगे। जबकि  बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, हरदोई के साथ आसपास के अन्य जिलों से तकरीबन चार लाख छात्र लखनऊ में स्नातक की पढ़ाई करने के आते हैं। ऐसे में इस साल सीटों के लिए मारामारी तय है। 

प्रवेश के लिए सामने तीन विकल्प
1. प्रवेश परीक्षा पर यह शासन की मंशा के अनुरूप नहीं हैं
2. 11 के अंकों के आधार पर प्रवेश लिए जाएं या सीटें बढ़ें
3. हाईस्कूल और 11 वीं के अंकों के औसत के आधार पर प्रवेश किए जाएं
विशेषज्ञ प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मानते हैं कि जल्द ही एक समिति बनायी जाएगी जो प्रवेश विकल्प को तय करेगी। जिसके बाद कोई फैसला हो सकता है।
 
5 साल में एलयू में स्नातक आवेदन
वर्ष          आवेदन
2016      29000
2017      30,000
2018      30000
2019      32000
2020      42,000
(उपरोक्त सभी आंकडे़ औसतन अनुमानित हैं)

3845 स्नातक सीटों की संख्या लखनऊ विश्वविद्यालय में 
35000 स्नातक की सीटें लखनऊ के महाविद्यालयों में 
60000 सीटें एकेटीयू में स्नातक स्तर की हैं 

 


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home