प्राचार्य भर्ती ::: 7 जुलाई से फिर शुरू होगा प्राचार्य भर्ती का साक्षात्कार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
प्राचार्य भर्ती ::: 7 जुलाई से फिर शुरू होगा प्राचार्य भर्ती का साक्षात्कार , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 49 के तहत प्राचार्य पद पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। कोविड के कारण बीच में स्थगित किए गए इंटरव्यू सात जुलाई से फिर शुरू होने जा रहे हैं। वहीं, कोविड की वजह से अभिलेख सत्यापन का कार्य भी बीच में रोक दिया गया था, जिसे 21 जून से पुन: शुरू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की बैठक में हुए निर्णय के बाद आयोग ने मंगलवार को इंटरव्यू और अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया।
अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 अक्तूबर को 2020 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर 610 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 मार्च से शुरू हुआ था। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। इंटरव्यू कई चरणों में आयोजित किया जाना था, लेकिन इस बीच कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा और नौ अप्रैल के बाद प्रस्तावित अन्य सभी चरणों के इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए। कोविड के कारण आयोग ने अभिलेख सत्यापन का कार्य भी बीच में ही रोक दिया था, जो अब पुन: शुरू होने जा रहा है।
आयोग ने सात से 24 जुलाई तक इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी किया है। इसमेंशामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन लॉकडाउन से पहले ही पूरा हो चुका था। इंटरव्यू सात, आठ, नौ, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23 एवं 24 जुलाई को होंगे। इंटरव्यू के लिए प्रत्येक दिन 15 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस प्रकार 14 दिनों में 210 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। वहीं, साक्षात्कार में शामिल होने के लिए जिन अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो सका है, उनके अभिलेखों का सत्यापन 21 जून से 16 जुलाई तक होगा। सत्यापन प्रक्रिया के बाद इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जुलाई के अंत से शुरू कराया जा सकता है। अभिलेख सत्यापन सुबह 10.30 बजे से होगा। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों का विवरण आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध है। साथ ही अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से सूचना दी गई है।
साथ ले जानी होगी कोविड निगेटिव होने की रिपोर्ट
आयोग की सचिव वंदना के त्रिपाठी के अनुसार अभिलेख सत्यापन और इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रों से साक्षात्कार तिथि से अधिकतम तीन दिन पूर्व की कोविड निगेटिव की रिपोर्ट भी साथ लानी होगी। अभ्यर्थियों को मास्क और फेस शील्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोविड-19 के संबंध में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने या कोविड-19 बीमारी की सूचना छिपाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE
Labels: TGT-PGT TEACHER NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home