Wednesday 16 June 2021

SSC GD Constable Recruitment 2021 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतजार जल्द हो सकता है खत्म , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 SSC GD Constable Recruitment 2021 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतजार जल्द हो सकता है खत्म , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 25 मार्च 2021 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। एसएससी ने बाद में बताया कि यह भर्ती मई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है लेकिन कोरोना के हालातों को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

चूंकि अब यूपी, एमपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में कोरोना मामलों की संख्या का काफी कम है, साथ ही धीरे-धीरे भर्ती प्रक्रियाएं शुरू हो रही हैं ऐसे में उम्मीद है कि एसएससी की ओर से जल्द ही एसएससी सीएपीएफ कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2021 का नोंटिफिकेशन जल्द ही जारी हो जाएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़ी सूचना उम्मीदवारों को जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देखने को सकती है, ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे लगातार एसएससी की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।


पिछली बार 55000 पदों के लिए हुई थी परीक्षा:
पिछली बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत 55000 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। उम्मीद है कि इस साल भी करीब 50 हजार पदों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। आवेदन की योग्यता 10वीं पास या 10+2 हो सकती है।

एसएससी कैलेंडर के मुताबिक केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में जीडी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी होना था लेकिन कुछ वजहों से यह जारी नहीं हो सका। कैलेंडर के मुताबिक एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 02 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच होना है। हालांकि एग्जाम शेड्यूल को लेकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।



Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home