Wednesday, 7 July 2021

SSC Result 2021: 15 जुलाई से कर्मचारी चयन आयोग जारी करेगा रुकी परीक्षाओं के रिजल्ट , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 SSC Result 2021: 15 जुलाई से कर्मचारी चयन आयोग जारी करेगा रुकी परीक्षाओं के रिजल्ट , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद भरी खबर है। एसएससी ने कोरोना संक्रमण काल में रुके परीक्षा परिणामों को जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। परिणाम जारी करने का सिलसिला 15 जुलाई को आरंभ हो जाएगा। 30 सितंबर को दो परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जाएगा।


एसएससी ने परिणाम जारी करने की अनुमानित तारीख घोषित कर दी है। इसके तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा-2020 पेपर-2 का परिणाम 15 जुलाई को जारी होगा। वहीं, कम्बाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2018 का अंतिम परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसी दिन यानी 30 सितंबर को ही कम्बाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2019 टियर-2 का परिणाम जारी होगा। इसके बाद जूनियर इंजीनियर परीक्षा-2019 पेपर-2 का परिणाम 30 नवंबर को जारी किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति होने पर अप्रैल से जून तक एसएससी की समस्त गतिविधियां रुक गई थीं। परीक्षा कराने व शैक्षिक दस्तावेजों का काम रोक दिया गया था। इससे अभ्यर्थियों में मायूसी की स्थिति थी। कोरोना काल में एसएससी ने जो परीक्षाएं पूरी हो चुकी थीं, उसका परिणाम तैयार कराया। चार प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का परिणाम तैयार किया जा चुका है, अब उसे जारी किया जाना है।


एसएससी ने जारी की जेई-2020 के पेपर-1 की उत्तरकुंजी : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जेई यानी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) परीक्षा-2020 के पेपर-1 की अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी है। बुधवार की शाम जारी हुई उत्तरकुंजी छह अगस्त तक एसएससी की वेबसाइट पर रहेगी। अभ्यर्थी उसका अवलोकन करने के साथ प्रिंट भी ले सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग ने जेई-2020 के पेपर-1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा बीती 22 से 24 मार्च तक देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। परीक्षा का परिणाम 30 जून को जारी किया गया। पेपर-2 के लिए 5711 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सिविल में 3826, इलेक्ट्रिकल में 460 व मैकेनिकल में 1425 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इस परीक्षा में एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश व बिहार के कुल 1896 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सिविल में 1253, इलेक्ट्रिकल में 152 व मैकेनिकल में 491 अभ्यर्थी पेपर-2 के लिए सफल घोषित किए गए हैं।


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home