CCSU MEERUT NEWS ::: कल से 219 केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी विवि की परीक्षाएं , कोविड की गाइडलाइन्स का करना होगा पालन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
CCSU MEERUT NEWS ::: कल से 219 केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी विवि की परीक्षाएं , कोविड की गाइडलाइन्स का करना होगा पालन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी कोर्सों की रेगुलर और प्राइवेट मुख्य परीक्षाएं बृहस्पतिवार से 219 केंद्रों पर होंगी। कोविड 19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना होगा। हर कक्ष निरीक्षक को पेपर के पैटर्न के बारे छात्र-छात्राओं को जानकारी देनी होगी। बीए, बीएससी और बीकॉम में एक विषय के दो कोड में से छात्रों को एक कोड की परीक्षा ही देनी होगी। इसी कोड के नंबरों के आधार पर दूसरे कोड में नंबर मिलेंगे।
बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय और तृतीय वर्ष रेगुलर-प्राइवेट एवं पीजी में द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं आठ जुलाई से चार पॉलियों में होंगी। 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों वालों पेपर में से 75 करने होंगे। पेपर की अवधि डेढ़ घंटे रहेगी। बिना मास्क और थर्मल स्कैनिंग के किसी भी छात्र-छात्रा को प्रवेश नहीं मिलेगा। सीटिंग प्लान में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।
दो सेंटरों में विवि ने मंगलवार को बदलाव किया है। एडमिट कार्ड दो दिन से डाउनलोड हो रहे हैं।
कैंपस में 12 जुलाई को परीक्षा के लिए खुले हॉस्टल
मेरठ। सीसीएसयू कैंपस कोर्स की 12 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं के लिए हॉस्टल खोल दिए गए हैं। कई हॉस्टल में मंगलवार से ही छात्र-छात्राएं पहुंच गए हैं। इससे पहले मंगलवार को सभी हॉस्टलों में साफ-सफाई हुई। कोरोना महामारी के चलते एक कक्ष में एक ही विद्यार्थी को रखा जा रहा है। हॉस्टल सिर्फ उन्हें विद्यार्थियों के लिए खोले गए हैं, जिनकी परीक्षाएं होनी हैं। सभी हॉस्टल वार्डन को सख्ती से कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन कराने को कहा गया है। बुधवार से परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं हॉस्टल में आ जाएंगे। करीब 500 छात्र-छात्राओं को हॉस्टल का आवंटन किया जाएगा।
एमपीएड तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
मेरठ। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में एमपीएड तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बृहस्पतिवार से रिजल्ट विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: CCS UNIVERSITY MEERUT, CCSU MEERUT NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home