UPPSC NEWS ::: आयोग के नए अध्यक्ष ने आयोग की वेबसाइट को कराया अपडेट , सात दिनों में लोक सेवा आयोग करेगा अभ्यर्थियों की समस्याओ का समाधान , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
UPPSC NEWS ::: आयोग के नए अध्यक्ष ने आयोग की वेबसाइट को कराया अपडेट , सात दिनों में लोक सेवा आयोग करेगा अभ्यर्थियों की समस्याओ का समाधान , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) प्रतियोगी छात्रों की समस्या का समाधान सात दिन में करेगा। नए अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने छात्रहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कोविड -19 महामारी काल में भी आयोग प्रतिवद्धता तथा जवाबदेही के साथ कार्य कर सके इसलिए तकनीकी के माध्यम से अभ्यर्थियों से अध्यक्ष, सचिव और समन्वित टीम जुड़ी होगी।
अभ्यर्थियों की समस्याओं के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए ई- मेल- candidatehelpuppsc@gmail.com बनायी गयी है। इस पर कोई भी अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक, मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड के साथ समस्या और जरूरत के प्रश्न, आयोग को भेज सकता है। प्रतियोगी छात्र आयोग की वेबसाइट के कैंडिडेट सेक्शन पर भी समस्या भेज सकते हैं।
आयोग के स्तर पर अधिकारियों की एक समन्वित टीम का गठन किया गया है जो उन सारी समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करेगी। उच्च अधिकारी इनके विस्तृत अनुपालन की निगरानी सुनिश्चित करेंगे। सात दिन में समस्या का निराकरण न होने पर अधिकारियों की टीम प्रत्येक 15 दिन पर जूम / गूगल मीट एप पर मीटिंग के जरिए उनसे बात करके संशय या संदेह को दूर करने की कोशिश करेंगे।
इसी क्रम में आयोग की पारदर्शिता एवं शुचिता सुनिश्चित करने के लिए सर्तकता एवं शिकायत प्रतिष्ठान को सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे आयोग की कार्य कुशलता में सत्यनिष्ठा एवं न्यायप्रियता का समावेश हो सके। अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने नियमित संवाद / परस्पर विश्वास आयोग और अभ्यर्थियों के बीच सहभागिता और समन्वय की नींव स्थापित करने को अपनी प्राथमिकता बताया है। गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार भी हर बुधवार को छात्रों से मिलते थे।
संक्रमण कम होने पर अध्यक्ष व सचिव सीधे मिलेंगे
कोविड संक्रमण कम होने पर सचिव बुधवार को और अध्यक्ष गुरुवार को अपराह्न 3 से 4 बजे तक निर्धारित समय में उपलब्ध होंगे। इसके लिए अभ्यर्थी अनुक्रमांक, मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड के साथ अपनी समस्या के संक्षिप्त तथ्यगत विवरण एवं तत्सम्बन्धी ( आधारीय दस्तावेज ) के साथ अपनी ई-मेल एक सप्ताह पूर्व में ही उपरोक्त मेल पर प्रेषित करेंगे।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: UPPSC NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home