वीकली करेंट अफेयर्स : 28 जून से 03 जुलाई 2021 तक , क्लिक करे और पढ़े
वीकली करेंट अफेयर्स : 28 जून से 03 जुलाई 2021 तक , क्लिक करे और पढ़े
• भारतीय मूल के जिस शतरंज खिलाड़ी ने दुनिया के सबसे युवा ग्रांडमास्टर बन गए हैं- अभिमन्यु मिश्रा
• उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी स्टेशन का नाम बदलकर जिसके नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है- रानी लक्ष्मीबाई
• जिसने आकाशवाणी में महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है- एन वेणुधर रेड्डी
Ads by Jagran.TV
• उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की जिस अमेरिकी महिला को मिशिगन के पूर्वी जिले के लिए फेडरल जज के रूप में नामित किया है- शालीन डी कुमार
• आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में जो बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है- केन विलियमसन
• नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 जुलाई
• केंद्र सरकार की तरफ से जिस क्षेत्र को दिसंबर 2021 तक अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है- नागालैंड
• साइबर सुरक्षा सूचकांक-2020 (Cyber security Index 2020) में भारत को जिस स्थान पर रखा गया है-10वें स्थान पर
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के जितने राज्यों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से भारतनेट की संशोधित कार्यान्वयन रणनीति को मंजूरी प्रदान कर दी है-16
• जिस देश ने 29 जून 2021 को तमिलनाडु के कुडनकुलम (Kudankulam) में पांचवीं परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया- रूस
• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल ही में जिस देश को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया गया- चीन
• भारतीय वायुसेना के नए उपप्रमुख के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- विवेक राम चौधरी
• वह देश जिसकी क्रिकेट टीम भारत को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वनडे मैच (428) हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गयी है- श्रीलंका
• नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- सतीश अग्निहोत्री
• ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-20वां स्थान
• जिस केंद्रीय मंत्री ने 29 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक (NATRAX ) का वर्चुअल उद्घाटन किया- प्रकाश जावड़ेकर
• हाल ही में जिस राज्य सरकार और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने घरेलू खाद्य और पोषण सुरक्षा में सुधार के लिए साझेदारी की है- ओडिशा
• हाल ही में जिस प्रसिद्ध पत्रकार को 2021 फुकुओका पुरस्कार (Fukuoka Prize) से सम्मानित किया गया- पी. साईनाथ
• विश्व सोशल मीडिया दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 जून
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में भारत में जिसे अमेरिका का अंतरिम राजदूत नियुक्त किया है- अतुल कश्यप
• केंद्र सरकार ने जिस देश से बिना लाइसेंस के जून 2022 तक आलू के आयात को मंजूरी दे दी है- भूटान
• पाकिस्तान के एक कोर्ट ने हाल ही में जिस चाइनीज ऐप को एक बार फिर से निलंबित करने का आदेश दिया है- टिक टॉक
• हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के जिस पूर्व राष्ट्रपति को अदालत की अवमानना के लिए 15 माह जेल की सजा सुनाई गयी है- जैकब जुमा
• राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 जून
• इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है-9.6 प्रतिशत
• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूचित किया है कि भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक (IAC-I) को जिस वर्ष तक चालू करने की योजना है-2022
• वह देश जिसने विशाल बैहेतन (Baihetan) जलविद्युत संयंत्र की दो इकाइयों को ऑपरेशनलाइज किया, जो दुनिया भर में निर्माणाधीन सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है- चीन
• केंद्र सरकार ने हाल ही में अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल एक बार फिर जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक साल
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दोहरी मार करने वाली जिस परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- अग्नि प्राइम
• हाल ही में जिस भारतीय ने आईएसएसएफ विश्वकप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है- राही सरनोबत
• नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के पैनल ने जिस महिला क्रिकेटर को डोप टेस्ट में फेल होने पर 4 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है- अंशुला राव
• स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की 100 शहरों की लिस्ट में जिन शहरों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- इंदौर एवं सूरत
• जिस देश ने वर्ष 2033 में अपना पहला क्रू मिशन मंगल पर भेजने की योजना बनाई है- चीन
• टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वा लीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक जो बन गए हैं- साजन प्रकाश
• तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व चैम्पियनशिप की व्यक्तिगत महिला प्रतिस्पर्धा के फाइनल में रूस की ईलीना ओसेपोवा को छह-शून्य से पराजित कर जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) जिस दिन मनाया जाता है-26 जून
• वह देश जिसने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिन के समय में जंक फ़ूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है- ब्रिटेन
• जिस भारतीय अर्थशास्त्री को आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के तौर पर नामित किया गया है- मोंटेक अहलूवालिया
• सौरभ चौधरी और मनु भारत की भारतीय जोड़ी ने 26 जून 2021 को आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जो पदक जीता- रजत पदक
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: CURRENT AFFAIRS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home