Monday, 19 July 2021

आबकारी विभाग में बीते 10 महीनो से नियुक्ति पत्र पाने के लिए भटक रहे आबकारी निरीक्षकों के लिए आखिरकार आयी अच्छी खबर , नियुक्ति पत्र 21 को , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

आबकारी विभाग में बीते 10  महीनो से नियुक्ति पत्र पाने के लिए भटक रहे आबकारी निरीक्षकों के लिए आखिरकार आयी अच्छी खबर , नियुक्ति पत्र  21 को , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 






सेलेक्शन के बाद बीते 10 महीनों से नियुक्ति के लिए भटक रहे आबकारी निरीक्षकों को अब नियुक्ति पत्र मिलेगा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने यह मुद्दा उठाया तो शासन ने इसे संज्ञान में लिया और 21 जुलाई को 99 आबकारी निरीक्षकों को लोक भवन लखनऊ बुलाया है। इन लोगों को फोन पर कॉल कर सूचना दी जा चुकी है साथ ही अपनी स्थिति 19 जुलाई को दिन 11 बजे तक आबकारी आयुक्त कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आबकारी विभाग में 147 निरीक्षकों की भर्ती पिछले साल लोक सेवा आयोग से हुई थी, इसके बाद भी इन लोगों को नियुक्ति नहीं मिल पा रही थी। 10 महीने से भटक रहे अभ्यर्थियों की परेशानी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रकाशित की। सेलेक्शन के 10 महीने बाद भी नियुक्ति का इंतजार हेडलाइन से प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर शासन ने पहले सभी की फाइल तलब की। यह समाचार भी हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुआ। अब उप कार्मिक आयुक्त आरके निगम की ओर से पत्र जारी कर 99 अभ्यर्थियों को 21 जुलाई को बुलाया गया है। पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि शाम चार बजे से नियुक्ति पत्र का वितरण होगा, दोपहर 12 बजे तक लोग अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करा लें। 19 जुलाई को अपने पहचान पत्र के साथ अपना ब्योरा आबकारी आयुक्त कार्यालय में दे दें।


 


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home