Monday, 19 July 2021

शिक्षिकाओं ने माँगा महीने में तीन दिनों का विशेष अवकाश , बिहार की तर्ज पर यूपी में भी अवकाश देने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

शिक्षिकाओं ने माँगा महीने में तीन दिनों का विशेष अवकाश , बिहार की तर्ज पर यूपी में भी अवकाश देने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने प्रदेश में कार्यरत महिलाओं को हर महीने 3 दिन का विशेष अवकाश देने की मांग उठाई है। शिक्षिकाओं का कहना है कि उन दिनों में महिलाओं की मानसिक और शारीरिक स्थिति सामान्य दिनों से अलग होती है। ऐसे में उन्हें तकलीफ और पेट दर्द की शिकायत रहती है। डॉक्टर भी उन दिनों में आराम की सलाह देते हैं ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और गर्भ पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े।

बिहार सरकार पिछले 30 वर्षों से यह लीव दे रही है। संगठन ने बिहार की तरह यूपी में भी 3 दिन का विशेष अवकाश देने की मांग की है। जिलाध्यक्ष वीथिका अमरनाथ और महामंत्री अपर्णा बाजपेई समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी को रविवार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, संगठन मंत्री दुर्गावती मिश्रा और इंदु शर्मा आदि रहीं।


 

CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home