Monday, 21 June 2021

UPSSSC PET 2021: वेबसाइट नहीं कर रही काम, परेशान अभ्यर्थियों ने की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 UPSSSC PET 2021: वेबसाइट नहीं कर रही काम, परेशान अभ्यर्थियों ने की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा पहली बार आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हताए परीक्षा (PET) 2021 के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन है. लेकिन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in में तकनीकी समस्या के चलते अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं. वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है. ओपन हो रही है तो अप्लीकेशन पेज और अप्लीकेशन का स्टेटस पेज ओपन नहीं हो पा रहा है. इसके यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 के लिए आवेदन की कोशिश कर रहे अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.


आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं. अभ्यर्थियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है.

यूपीएससएसएससी की वेबसाइट पर पिछले तीन दिन से तकनीकी समस्या देखने को सामने आ रही है. कई अभ्यर्थियों ने 20 जून को भी सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा था. अभ्यर्थियों ने लिखा था कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है लेकिन इसकी वेबसाइट पिछले दो दिन से काम नहीं कर रही है. इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जानी चाहिए.

25 मई को शुरू हुआ था आवेदन
बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी-2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2021 को शुरू हुई थी. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी के जरिए भरे जाने वाले ग्रुप बी और सी पदों के लिए आवेदन के पात्र होंगे. पीईटी स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारो के सम्बन्धित भर्ती के निर्धारित मुख्य परीक्षा और/या कौशल परीक्षा और/या शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.





Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home