Monday, 21 June 2021

UPSSSC PET 2021: बढ़ी फीस जमा करने की तारीख, आज ही करना होगा रजिस्ट्रेशन, क्लिक करे और देखें नोटिस

UPSSSC PET 2021: बढ़ी फीस जमा करने की तारीख, आज ही करना होगा रजिस्ट्रेशन, क्लिक करे और देखें नोटिस




आखिरकार लाखों उम्मीदवारों को थोड़ी राहत देते हुए  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), 2021 के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की तिथि 25 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। आयोग द्वारा आज, 21 जून 2021 को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, हालांकि, उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन आज ही कर लेना होगा। यूपी पीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन आज रात मध्यरात्रि को बंद हो जाएगा। दूसरी तरफ, आयोग के नोटिस के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे तक कुल 26 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन इनमें से सिर्फ 17 लाख से अधिक उम्मीदवार ही अपना आवेदन अंतिम रूप से सबमिट कर पाए हैं। इतनी बड़ी संख्या के अप्लीकेशन कंपलीट न कर पाने के कारण आयोग ने फीस जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई है।

यूपीएसएसएससी दवारा आयोजित की जाने वाली पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), 2021 के लिए आवेदन की आज, 21 जून 2021 को आखिरी तारीख है। आवेदन की प्रक्रिया आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsssc.gov.in पर पूरी की जानी है। हालांकि, दूसरी तरफ आयोग की वेबसाइट पर तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। यूपीएसएसएससी की वेबसाइट या तो खुल नहीं रही है या खुलने के बाद अप्लीकेशन पेज ओपेन नहीं हो रहा है। ऐसे में यूपी पीईटी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की कोशिश कर रहे उम्मीदवार आखिरी तारीख को बढ़ाने मांग कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर, मुख्यमंत्री कार्यालय, विभिन्न मंत्रियों और सरकार के प्रमुखों से यूपी पीईटी 2021 अप्लीकेशन डेट बढ़ाने की मांग की जा रही है।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home