Sunday, 27 June 2021

DU Academic Calendar : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, क्लिक करे और देखें पूरा शेड्यूल

 DU Academic Calendar : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, क्लिक करे और  देखें पूरा शेड्यूल




दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ दिन पहले प्रथम वर्ष के लिए रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया था। इस कैलेंडर के अनुसार पहले साल वाले स्टूडेंट्स का सेशन 31 अगस्त से शुरू होगा। परीक्षाएं 12 अगस्त से 24 अगस्त तक होंगी। सेमेस्टर ब्रैक सिर्फ 6 दिनों का होगा। 3 अगस्त से 11 अगस्त कर प्रीपेटरी ब्रैक होगा, जिसमें स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे।

अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पांचवें, छठे, सातवें और आठवें सेमेस्टर का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सेमेस्टर छह की कक्षाएं 20 जुलाई से और सेमेस्टर आठ की कक्षाएं 1 जनवरी 2022 से शुरू होंगी। आधिकारिक वेबसाइट पर पांचवें, छठे, सातवें और आठवें सेमेस्टर का एकेडमिक कैलेंडर देखा जा सकता है।एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 10 से 17 अक्टूबर तक पांच और सात सेमेस्टर के छात्रों को मिड सेमेस्टर ब्रेक दिया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए 16 नवंबर से अवकाश दिया जाएगा। 

पांच और सात सेमेस्टर के छात्रों के थ्योरी एग्जाम 30 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पांच और सात सेमेस्टर के छात्रों को शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार छठे और आठवें सेमेस्टर के छात्रों की थ्योरी परीक्षाएं 11 मई, 2022 से होंगी। इससे पहले 13 मार्च से 20 मार्च 2022 तक मीड सेमेस्टर ब्रेक दिया जाएगा। प्रैक्टिक्ल परीक्षाओं की तैयारियों के लिए 28 अप्रैल से छुट्टियां दी जाएंगी। 26 मई से 19 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।


0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home