69000 शिक्षक भर्ती के 6696 पदों के लिए जिला आवंटन सूची जारी , 28,29 जून को होगी कॉउंसलिंग , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
69000 शिक्षक भर्ती के 6696 पदों के लिए जिला आवंटन सूची जारी , 28,29 जून को होगी कॉउंसलिंग , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में पूर्व में 67867 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दो बार की काउंसलिंग के बाद खाली 6696 पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग के लिए जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची में कहा गया है 6696 पदों में अनुसूचित जनजाति के 1133 पद भी शामिल हैं। अभ्यर्थी अनंतिम चयन सूची अथवा जिला आवंटन सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर प्रकाशित कर दी गई है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूची में कहा गया है कि अनंतिम जनपद आवंटन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में अभिलेखों के परीक्षण (काउंसलिंग) के लिए 28 एवं 29 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से सभी अभिलेखों के साथ उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के बारे में अलग से जानकारी दी जाएगी।
सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया है। दो काउंसलिंग के बाद खाली 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के खाली 2833 पदों के सापेक्ष 2257 पदों को सामान्य अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग के 1571 पद के सापेक्ष 2147 पद पर पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी चुने गए हैं। इसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में शामिल हैं।
अनुसूचित जाति के खाली 1128 एवं अनुसचित जनजाति 1164 खाली पद कुल मिलाकर 2292 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को चुना गया है। सचिव की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिला आवंटन सूची में 6696 पदों में 2425 पद महिला, 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी चुने गए हैं। सचिव की ओर से स्पष्ट किया गया है कि एसटी के खाली 1133 पदों को एसी से भरने के लिए एनआईसी की ओर से विकसित सॉफटवेयर के माध्यम से आरक्षण दिया गया है।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: 69000 SHIKSHAK BHARTI, TEACHER JOBS NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home