Tuesday, 29 June 2021

CLAT 2021 : परीक्षार्थियों को टीका लगवाने की सलाह, 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगा क्लैट , बाकी परीक्षाओ में बैठने के लिए भी अनिवार्य हो सकता है कोरोना का टीका लगवाना

 CLAT 2021 : परीक्षार्थियों को टीका लगवाने की सलाह, 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगा क्लैट , बाकी परीक्षाओ में बैठने के लिए भी अनिवार्य हो सकता है कोरोना का टीका लगवाना 



 कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की तिथि जारी कर दी गयी है। क्लैट ने परीक्षा प्रणाली में भी बड़ा बदलाव किया है। 23 जुलाई को आयोजित होने वाला क्लैट इस बार ऑफलाइन मोड में होगा। पहले यह परीक्षा 13 जून को आयोजित होने वाली थी।


कंसॉर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कहा कि इस बार क्लैट 2021 ऑफलाइन मोड पर लिया जाएगा। पिछले दो सालों से यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हो रही थी, लेकिन इस बार क्लैट 2021 का आयोजन ऑफलाइन मोड में पेन और पेपर मोड में होगा। इसके साथ ही कंसॉर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कहा है कि संभव हो तो परीक्षार्थी कोरोना का टीका लगवाएं।


अधिकारियों ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए क्लैट का आयोजन कराया जाएगा। एग्जाम के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में ही सेंटर की जानकारी दी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि एग्जाम सेंटर परीक्षार्थियों के घर से ज्यादा दूरी पर न हो। परीक्षा केंद्र पहले की तुलना में ज्यादा बनाये जायेंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।


गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण पिछले साल क्लैट का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया गया था, लेकिन उसमें कई परेशानियां सामने आयी थीं, जिसके बाद कुछ परीक्षार्थी कोर्ट चले गये थे। उनका कहना था कि उन्हें क्वेश्चन से उनके आंसर मिलाने में दिक्कतें आ रही थीं। इसी के बाद से क्लैट ऑफलाइन आयोजित कराने पर सहमति बनी है। इसके पहले क्लैट ऑफलाइन मोड पर ही लिया जाता था। क्लैट के माध्यम से देश के 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में यूजी व पीजी लॉ के पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलेगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटिव टेक्निक्स, लीगल रीजनिंग के प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर पूरी तरह कॉम्प्रिहेंशन आधारित होगा। जीके और लीगल रीजनिंग का हिस्सा 25-25 प्रतिशत रहेगा, लॉजिकल रीजनिंग और इंग्लिश का हिस्सा 20-20 प्रतिशत और क्वांटिटेटिव 10 प्रतिशत रहेगा।









Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home