Tuesday, 29 June 2021

CCSU university exam: सवाल तय हुए दो घंटे के, परीक्षा होगी डेढ़ घंटे में, बीएड फाइनल इयर में छात्र असमंजस में , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

 CCSU university exam: सवाल तय हुए दो घंटे के, परीक्षा होगी डेढ़ घंटे में, बीएड फाइनल इयर में छात्र असमंजस में , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




20 जुलाई से प्रस्तावित चौ. चरण सिंह विवि की बीएड फाइनल इयर की परीक्षाओं में दो नियमों से पेंच फंस गया है। एकेडमिक काउंसिल ने डीन की समिति द्वारा तीन घंटे की परीक्षा दो घंटे में कराने की सिफारिश में आवंटिन नंबरों पर मुहर लगाई लेकिन परीक्षा कार्यक्रम डेढ़ घंटे की तय हुई है। दो नियमों से छात्र मुश्किल में फंस गए हैं। यदि परीक्षा पैटर्न दो घंटे की अवधि से हुआ तो डेढ़ घंटे का समय छात्रों को कम पढ़ जाएगा। सवालों के हिसाब से बीएड में छात्रों को समय कम मिलेगा। छात्रों ने विवि से नियमों को स्पष्ट करने की मांग की है। 


एकेडमिक काउंसिल में यह तय हुआ नियम
मेरठ। डीन की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बिंदु नंबर पांच में बीएड फाइनल इयर के पेपर की संस्तुति की हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार बीएड परीक्षा तीन घंटे के बजाय दो घंटे की होगी। तीन खंड वाले प्रश्न पत्र पैटर्न में खंड अ में तीन विस्तृत उत्तरीय सवालों में से कोई दो, खंड में लघु उत्तरीय चार प्रश्नों में से कोई दो और खंड स में अतिलघु दस प्रश्नों में कोई आठ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक विस्तृत उत्तरीय प्रश्न 12, लघु चार और अति लघु दो नंबर का होगा। ये सिफारिश कॉलेजों में भी जाएंगी और इसी से छात्रों को निर्देश दिए जाएंगे। 

परीक्षा कार्यक्रम में सवाल आधा घंटा घटा
मेरठ। विवि ने रविवार को बीएड फाइनल इयर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। इसमें पेपर डेढ़ घंटे के कराने के आदेश दिए हैं। यानी बीएड फाइनल के पेपर डेढ़ घंटे में ही होंगे। विवि वेबसाइट पर कार्यक्रम जारी कर चुका है। 



Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home