69,000 शिक्षक भर्ती : फर्रुखाबाद में 77 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग, गहनता से जांचे गए प्रपत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
69,000 शिक्षक भर्ती : फर्रुखाबाद में 77 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग, गहनता से जांचे गए प्रपत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में पहले दिन 77 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान अधिकारियों ने गहनता से अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों को जांचा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी घूम-घूमकर जायजा लेते रहे। बचे हुए 13 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 29 जून को होगी।
69 हजार शिक्षक भर्ती के बचे हुए 6,696 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया मंगलवार को जीजीआइसी फतेहगढ़ में हुई। सुबह से ही कानपुर, हमीरपुर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर व लखनऊ आदि जनपदों से अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। कालेज गेट के बाहर लगी सूची में अभ्यर्थियों ने अपना नाम व कक्ष संख्या देखी। कोविड-19 को देखते हुए तीन कमरों में 22-22 व एक कमरे में 24 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। कालेज परिसर में कई अभ्यर्थी बिना मास्क लगाए शैक्षिक अभिलेखों की फाइल बनाते नजर आए। अभ्यर्थियों ने शैक्षिक अभिलेख, पैनकार्ड, आधारकार्ड आदि के स्व-प्रमाणित दो-दो सेट के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के पदनाम से निर्धारित आवेदन शुल्क का ड्राफ्ट जमा किया। अधिकारी अभ्यर्थी के मूल अभिलेखों से जमा किए गए शैक्षिक अभिलेखों की गहनता से जांच करते दिखे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि पहले दिन 77 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में आए। मंगलवार को भी काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के प्रपत्रों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इस अवसर पर सभी खंड शिक्षाधिकारी व बाबू आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर बीईओ वेगीश गोयल, सतीश कुमार वर्मा, शिवशंकर मौर्य, ललित मोहन पाल के अलावा बाबू अरशद सिद्दीकी, विवेक यादव व शोभित आदि मौजूद रहे।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: 69000 SHIKSHAK BHARTI, TEACHER JOBS NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home