Monday 28 June 2021

69000 शिक्षक भर्ती :: तीसरी चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों की कॉउंसलिंग आज से , 30 जून को जारी होंगे नियुक्ति पत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

69000 शिक्षक भर्ती :: तीसरी चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों की कॉउंसलिंग आज से , 30 जून को जारी होंगे नियुक्ति पत्र , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 69000 शिक्षक भर्ती के क्रम में अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग की तीसरी सूची जारी कर दी है। प्रदेशभर में 6696 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसमें 2425 महिला व 4271 पुरुष अभ्यर्थी हैं। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 69000 पदों के सापेक्ष 67867 अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसमें कई अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, कुछ के अभिलेखों में विसंगति मिलने के चलते कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके। इन वजहों से रिक्त हुए 6696 पदों के लिए फिर से सूची जारी की गई है। 6696 अभ्यर्थियों में 1133 अनुसूचित जनजाति के पूर्व में रिक्त पद भी शामिल हैं।

प्रदेशभर में 6696 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 28 और 29 जून को हर जिले के बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। यदि जनपद आवंटन सूची में सम्मिलित कोई अभ्यर्थी काउंसिलिंग में सम्मिलित नहीं हो सकता तो उसकी सूचना देनी होगी। अगर अस्पताल में भर्ती हैं, गर्भवती हैं अथवा किसी अन्य कारण से काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं ले सकते तो उसकी सूचना संबंधित बीएसए को देनी होगी। बीएसए ऐसे अभ्यर्थियों का ब्योरा परिषद को देकर अनुपस्थित होने का कारण बताएंगे।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक अभ्यर्थी को शैक्षणिक अभिलेख व अन्य प्रपत्र दो सेट में स्व प्रमाणित कर साथ ले जाना होगा। चार पासपोर्ट साइज फोटो, सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से निर्धारित आवेदन शुल्क का ड्राफ्ट भी जमा करना होगा। सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होना है। शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलेगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क के ड्राफ्ट, सभी अंकपत्र, प्रमाणपत्र की मूल प्रति व उनकी छाया कापी दो सेट में, चार पासपोर्ट साइज फोटो, चार सादे लिफाफे पंजीकृत डाक टिकट लगे हुए, निर्धारित प्रारूप पर 100 रुपये का नोटरी शपथपत्र भी लाना होगा।


मास्क लगाना अनिवार्य : काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ शारीरिक दूरी के मानक का सख्ती से पालन करना होगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निबटने के लिए डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे।

साफ्टवेयर के जरिए तैयार की गई सूची : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की सूचना के अनुसार एनआइसी की ओर से विकसित साफ्टवेयर के जरिए सूची तैयार की गई है। इसमें आरक्षण व विशेष आरक्षण के सुसंगत नियमों का पालन किया गया है। अभ्यर्थियों के गुणांक, जनपद की वरीयता व जनपदवार रिक्त पदों को ध्यान में रखकर सूची जारी हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट upbasicedubord.gov.in पर भी सूची को देखा जा सकता है। सभी चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 28 और 29 जून को जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों के कार्यालय में दस बजे से होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी शैक्षिक अभिलेखों के साथ उपस्थित हों। नियुक्तिपत्र जारी करने की तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।

सूची में 2425 महिला अभ्यर्थी : सूची में कुल 2425 महिला अभ्यर्थी के साथ 13 शिक्षामित्र व 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी भी शामिल हैं। विभाग की ओर से बताया गया है अनुसूचित जाति के रिक्त 1128 व अनुसूचित जनजाति के 1164 रिक्त पदों पर कुल 2292 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। यह भी बताया गया है कि अनूसूचित जनजाति के रिक्त 1133 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया है। रिक्त 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के रिक्त 2833 पदों के सापेक्ष 2257 सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1571 पद के सापेक्ष 2147 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हैं। इनमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के हैं।

 

CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home