माध्यमिक शिक्षा विभाग स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से ,2 जुलाई तक किये जा सकेंगे आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
माध्यमिक शिक्षा विभाग स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से ,2 जुलाई तक किये जा सकेंगे आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
लंबे समय से तबादला कराने का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों को बड़ी सौगात मिली है। शासन के निर्देश पर तबादलों के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 28 जून सोमवार से शुरू होगी। तबादले के लिए दो जुलाई तक आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय की ओर से जारी विज्ञापन में आनलाइन आवेदन को लेकर निर्देश दिए गए है।
अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने बताया कि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनाई गई है। शिक्षक तबादले के लिए पांच विकल्प देगा और स्थानांतरण नीति के अनुसार तय मानक व गुणांक के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी। ऐसे शिक्षक जो 15 जुलाई 2021 को जो शिक्षक एक साल की सेवा पूरी करेंगे, उन्हें भी स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी। वह भी आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अगर पति या पत्नी में से कोई एक सेना व अर्द्ध सैनिक बल आदि में कार्यरत है तो उसे वरीयता दी जाएगी।
यदि पति व पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उन्हें भी प्राथमिकता मिलेगी। उधर ऐसे शिक्षक जो 58 वर्ष की आयु पूरी करने वाले, गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षकों को भी वरीयता दी जाएगी। आवेदन करने वाले शिक्षकों को स्थानांतरण आदेश आनलाइन जारी किया जाएगा। उन्हें स्थानांतरण के संबंध में मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। वह स्थानांतरण आदेश आनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो जुलाई तक चलेगी। शासन ने तबादलों में पारदर्शिता के लिए सिर्फ आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की है। इसके लिए एनआइसी ने वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in बनाई है। इसके जरिए आवेदन किए जा सकेंगे।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home