Thursday 17 June 2021

डेली करंट अफेयर्स :: 17 जून के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े

 डेली करंट अफेयर्स :: 17 जून के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े 



•    यूनाइटेड किंगडम और जिस देश ने 15 जून 2021 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- ऑस्ट्रेलिया


•    महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की-5 लाख रुपये


•    अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून



HOME

 

CURRENT AFFAIRS

 

परीक्षण और प्रश्न

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 17 जून 2021

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें महाराष्ट्र सरकार और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.


VIKASH TIWARI

CREATED ON: JUN 17, 2021 18:45 IST

MODIFIED ON: JUN 17, 2021 18:24 IST

jagran josh

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें महाराष्ट्र सरकार और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.


•    यूनाइटेड किंगडम और जिस देश ने 15 जून 2021 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- ऑस्ट्रेलिया


•    महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की-5 लाख रुपये


•    अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून



Ads by Jagran.TV

•    केंद्र सरकार ने हाल ही में उर्वरक सब्सिडी के लिए जितने करोड़ रुपये की मंज़ूरी दे दी है-14,775 करोड़ रुपये


•    केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को लेकर 200 साल पुराने जिस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है- आयुध निर्माण बोर्ड


•    भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है- सत्या नडेला


•    विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Desertification and Drought Prevention Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 जून


•    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए जिस भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को नामित किया है- सरला विद्या नगाला


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home