UP BEd 2021 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त को, क्लिक करे और जानें काउंसलिंग और शैक्षणिक सत्र का शेड्यूल
UP BEd 2021 : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त को, क्लिक करे और जानें काउंसलिंग और शैक्षणिक सत्र का शेड्यूल
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 अब आगामी 30 जुलाई को होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की संभावित तिथि 20 अगस्त तय की गई है। इससे पहले परीक्षा की तिथि 18 जुलाई तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था।
शासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को प्रथम पाली में पूर्वाह्न नौ बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की संभावित घोषणा की तिथि 20 अगस्त, आनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तिथि 25 अगस्त और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि 31 अगस्त 2021 होगी।
शासनादेश में कहा गया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्ययक प्रो. अमिता वाजपेयी की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को अनुमति दी जाती है। परीक्षा के आयोजन के संबंध में पूर्व में 17 जून को जारी पत्र की शर्तें यथावत रहेंगी।
CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL
Labels: B.ed News, TEACHER JOBS NEWS
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home