Friday, 9 July 2021

SSC CGL tier 3 result: एसएससी सीजीएल टियर-3 परीक्षा 2019 के मार्क्स आज होंगे अपलोड , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 SSC CGL tier 3 result: एसएससी सीजीएल टियर-3 परीक्षा 2019 के मार्क्स आज होंगे अपलोड , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2019 के टियर थ्री का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है। अब आज परीक्षा में क्वालीफाई और नॉन क्वालीफाई उम्मीदवारों के मार्क्स अपलोड किए जाएंगे। जो 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवार अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए नतीजे चेक कर सकेंगे। 

रिक्त 8539 पदों के लिए चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन, कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) व डाटा इंट्री स्किल टेस्ट (डीईएसटी) के लिए 45461 अभ्यर्थी सफल हुए थे। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (डबल एओ) के लिए 2238, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेएसओ)/स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड टू के लिए 1862 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिनका दस्तावेज सत्यापन होगा। जिन पदों के लिए सीपीटी अनिवार्य है उनके लिए 13892 अभ्यर्थी जबकि जिन पदों के लिए डीईएसटी आवश्यक हैं उनके लिए 27379 अभ्यर्थी सफल हैं। एसएससी सीजीएल 2019 टीयर-3 परीक्षा में भा लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी रिजल्ट का नोटिस देख सकते हैं-


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL




Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home