Monday, 12 July 2021

NEET 2021 date : शिक्षा मंत्री ने की नीट परीक्षा तिथि की घोषणा, कल से कर सकेंगे आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 NEET 2021 date : शिक्षा मंत्री ने की नीट परीक्षा तिथि की घोषणा, कल से कर सकेंगे आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




एमबीबीएस, बीडीएस समेत विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अब 1 अगस्त के बजाए 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को यह घोषणा की। प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि नीट-यूजी 2021 कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए देश भर में 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया कल शाम पांच बजे से एनटीए की वेबसाइट के जरिये शुरू होगी।


धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिये परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रवेश और निकास के लिये अलग-अलग समय होगा, संपर्करहित पंजीकरण, समुचित साफ-सफाई, सामाजिक दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित किया जाएगा।”

        

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। पिछली परीक्षा के 3862 केंद्रों के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।


गौरतलब है कि जेईई मेन तीसरे और चौथे चरण की तारीखों के ऐलान के बाद छात्र लगातार सोशल मीडिया पर नीट परीक्षा की नई तारीख के ऐलान की मांग कर रहे थे। 


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home