Friday, 2 July 2021

LUCKNOW UNIVERSITY NEWS ::: दो अगस्त से शुरू होगी स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा , परीक्षा कार्यक्रम जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

LUCKNOW UNIVERSITY NEWS ::: दो अगस्त से शुरू होगी स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा , परीक्षा कार्यक्रम जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 





 

 विश्वविद्यालय ने स्नातक वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम गुरूवार को जारी कर दिया है। स्नातक की परीक्षा दो अगस्त से शुरू होगी जबकि 13 अगस्त को राष्ट्रीय गौरव की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रणाली पर आधारित होगी।

इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीए की परीक्षा दो अगस्त से सुबह आठ बजे से शुरू होगी। बीए अंतिम वर्ष में दो विषयों में तीन-तीन प्रश्नपत्र होते हैं इसलिए प्रत्येक दिन एक विषय के तीनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा एक ही पाली में करवायी जाएगी। '

प्रत्येक प्रश्नपत्र में ए-50 प्रश्न, बी-50 प्रश्न और सी-50 प्रश्न दिए जाएंगे जिसमें से प्रत्येक प्रश्नपत्र से 25 प्रश्न चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का रखा जाएगा। तीनों प्रश्नपत्रों का हल करने का समय 120 मिनट का समय दिया जाएगा। 

बीकॉम में चार ग्रुप होते हैं और प्रत्येक ग्रुप में दो प्रश्नपत्र होते हैं इसलिए प्रत्येक दिन ए 100 और बी 100 प्रश्न दिए जाएंगे, प्रत्येक प्रश्नपत्र से 50 प्रश्न चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का रखा जाएगा। दोनों प्रश्नपत्रों को हल करने का समय 120 मिनट दिया जाएगा। 

बीएससी और बीएससी होमसाइंस के अंतिम वर्ष में दो विषयों में तीन-तीन प्रश्नपत्र और एक प्रयोगात्मक परीक्षा होती है। प्रत्येक दिन एक विषय के तीनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा एक ही पाली में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र में ए-50 प्रश्न, बी-50 प्रश्न और सी-50 प्रश्न दिए जाएंगे जिसमें से प्रत्येक प्रश्नपत्र से 25 प्रश्न चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का रखा जाएगा। तीनों प्रश्नपत्रों का हल करने का समय 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रो. सक्सेना ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। 


बीएसी-बीए  अन्तिम वर्ष

2 अगस्त , जूलॉजी, एस्ट्रोनामी, फीजिकल एजुकेशन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्न पत्र

4 अगस्त , गणित,  प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न पत्र

6 अगस्त- गणित, तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्न पत्र

9 अगस्त- केमेस्ट्री, स्टेटिक्स, प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

10 अगस्त- बॉटनी, एस्ट्रोनॉमी, कम्प्यूटर साइंस, प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

11 अगस्त- फिजिक्स, जेनेटिक्स, जेनोमिक्स, प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

12 अगस्त- एंथ्रोपॉलीजी - प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र


परीक्षा पाली: दोपहर 2 से 4 बजे 

-बीए अन्तिम वर्ष ओल्ड कोर्स

2 अगस्त- संस्कृत, फंक्शनल संस्कृत, फ्रेंच, उर्दू- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

3 अगस्त- एजुकेशन, साइकोलॉजी- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

4 अगस्त- एआईएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

5 अगस्त- पॉलिटिकल साइंस, डिफेंस स्ट्डी,  पब्लिक एडमिनिसट्रेशन, प्रथम, द्वितीय तृतीय प्रश्न पत्र

6 अगस्त- फिलोसफी- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

7 अगस्त- अंग्रेजी, फंक्शनल अंग्रेजी, बुद्धिस्ट- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

9 अगस्त -हिन्दी, फंक्शनल हिन्दी- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

10 अगस्त- अर्थशास्त्र, ज्योर्तिविज्ञान, परशियन, रुलर डेवलपमेंट -प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

11 अगस्त- सोशल वर्क, साइकोलॉजी, एंथ्रोपॉलिजी- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

12 अगस्त- जियोग्राफी, होम साइंस- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र


परीक्षा पाली: सुबह 8 से 10 बजे 


-बीकॉम अन्तिम वर्ष ओल्ड कोर्स

 3 अगस्त- ग्रुप ए-1- माइक्रो इकोनॉमिक्स , इंडियन इकोनॉमिक्स स्ट्रक्चर

5 अगस्त -ग्रुप ए-2- अप्लाइड एण्ड बिजनेस स्टेटिक्स, लॉ एण्ड प्रैक्टिस ऑफ बैंकिग, ट्रेड ऑफ इंडिया, डेवलपमेंट बैंकिंग

7 अगस्त-ग्रुप बी 1- इंकम टैक्स लॉ एण्ड अकाउण्ट, कन्टेमप्रेरी ऑडिट

9 अगस्त- ग्रप बी-2- इंश्योरेंस लॉ एण्ड अकाउण्ट, बिजनेस फाइनेंस, एन्टरपेन्योरशिप, मार्केटिंग प्रेक्टिस एण्ड फाइनेंस

10 अगस्त-  वाकेशनन पेपर 1 और 2


परीक्षा पाली: दोपहर 2 से 4


बीएससी होम साइंस ओल्ड कोर्स

2 अगस्त- फूड एण्ड न्यूट्रिशन, सीएनडी-  प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

4 अगस्त- हृयूमन डेवलपमेंट, एक्सटेंशन एजुकेशन- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र

6 अगस्त- टेक्स्टाइल एण्ड क्लोथिंग- प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र


परीक्षा पाली: दोपहर 2 से 4 बजे


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home