Wednesday, 14 July 2021

पंजाब के युवाओं के लिए अच्‍छी खबर, एक लाख नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी तेज, सरकार ने उठाया कदम , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 पंजाब के युवाओं के लिए अच्‍छी खबर, एक लाख नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी तेज, सरकार ने उठाया कदम , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। राज्‍य में जल्‍द की एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलेंगी। इसके लिए पंजाब सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का फैसला किया है। पंजाब सरकार ने भर्तियों के लिए कार्ययोजना की है। सरकारी विभागों में खाली पदों के बारे में रिपोर्ट तैयार कर भर्तियों शुरू कर दी जाएंगी। ये भर्तियां कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार के ' घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन' के अंतर्गत हाेंगी और राज्‍य की मुख्‍य सचिव विनी महाजन पूरी प्रक्रिया पर नजर रख रही हैं।


‘घर घर रोजगार और कारोबार मिशन’ के तहत भर्तियाें के लिए मुख्य सचिव विनी महाजन ने अपनी गतिविधियां तेज करने को कहा है। उन्‍होंने मंगलवार को सभी विभागाें के प्रशास‍निक सचिवों के साथ इसको लेकर बैठक भी की। उन्‍होंने प्रशासनिक सचिवों से कहा कि मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को एक लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चल रही भर्ती मुहिम की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए। उन्होंने सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों के विवरण भी जल्‍द से जल्‍द देने को कहा, ताकि इन पदों को जल्द से जल्द भरा जा सके।


विनी महाजन ने राज्य रोजगार योजना की प्रगति का जायजा लेने के लिए सभी प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की। उन्‍होंने बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने विभागों को निर्देश दिए कि सीधी भर्ती के कोटे की श्रेणी के अंतर्गत खाली पड़े पदों के विवरण रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग को दिए जाएं। इससे सरकारी विभागों में एक लाख युवाओं की भर्ती के लिए राज्य रोजगार योजना के दूसरे चरण को जल्द से जल्द शुरू किया जा सकेगा।

उन्‍होंने ‘घर घर रोज़गार और कारोबार मिशन’ की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने सरकारी विभागों में एक लाख नौजवानों को भर्ती करने संबंधी प्रस्‍ताव काे मंजूरी दी थी। कैबिनेट ने राज्य रोज़गार योजना को 14 अक्‍टूबर, 2020 को मंज़ूरी देने के साथ-साथ 61,336 पदों को भरने की भी सहमति दी थी।


उन्‍होंने कहा कि उस समय से अब तक लगभग 45,735 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इनमें से ज़्यादातर इस समय भर्ती की प्रक्रिया अधीन हैं। जबकि 1 अप्रैल, 2020 से अब तक विभिन्न विभागों में 9,311 उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई है।


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL








0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home