Saturday, 26 June 2021

फर्जीवाड़ा ::: मेरठ में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, नामी संस्थानों के फर्जी मार्कशीट व डिग्री बरामद , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

 फर्जीवाड़ा ::: मेरठ में  फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, नामी संस्थानों के फर्जी मार्कशीट व डिग्री बरामद , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




मेरठ में नौचंदी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में विभिन्न नामी संस्थानों की फर्जी मार्कशीट्स डिग्री और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।



पुलिस के अनुसार यह गिरोह अवैध रूप से फर्जी दस्तावेजों, मार्कशीट व चिकित्सकीय डिग्रियां बनाकर युवक युवतियों को अपने जाल में फंसाकर मोटी कमाई करता था। गिरोह का मुख्य आरोपी फरार है, वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



जानकारी के अनुसार नौचंदी पुलिस टीम ने जी ब्लॉक शास्त्रीनगर में अवैध रूप से चल रहे फर्जी दस्तावेजों, फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी हर्षित बुद्धिराजा पुत्र विनोद बुद्धिराजा निवासी डी प्रह्लादनगर को उसके मेडिकल थानाक्षेत्र स्थित ए-16 एस-1 कीर्ति पैलेस से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रैकेट के मुख्य आरोपी जवाहर लाल रैना और उसकी पत्नी रीता रस्तौगी की तलाश की जा रही है।


पुलिस को मौके से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनरोलमेन्ट, एनओसी, भरी व खाली एडमिशन एक्जामिनेशन फार्म, अन्य दस्तावेज ,कम्प्यूटर ,प्रिंटर, मोहरे, स्टीकरआदि बरामद की गई।


गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पैसा कमाने के लिए गिरोह युवक युवतियों को फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा डिग्री आदि बनाकर देते थे। मुख्य आरोपी ने इंटरनेट पर भी अपना प्रचार किया हुआ था, जिसे जानने के बाद काफी संख्या में लोग गिरोह से संपर्क कर प्रमाण पत्र बनवाते थे।


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home