Tuesday, 22 June 2021

पंजाब पुलिस भर्ती 2021: 4 हजार से ज्यादा रिक्तियों में 33 फीसदी महिलाएं होंगी रिक्रूट, क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 पंजाब पुलिस भर्ती 2021: 4 हजार से ज्यादा रिक्तियों में 33 फीसदी महिलाएं होंगी रिक्रूट, क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



अगर आप भी पंजाब पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए 4 हजार से ज्यादा कांस्टेबल भर्तियों की घोषणा की गई है। सूबे के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुल 4362 कांस्टेबल भर्तियों की घोषणा की है। सबसे खास बात है कि इन रिक्तियों में महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। कुल रिक्तियों में 33 फीसदी भर्तियां महिलाओं की होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे के सभी जिलों में इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पुलिस लाइन, कॉलेज, स्कूल आदि के स्टेडियम और मैदान खुले रहेंगे। पुलिस और खेल विभागों के कोच आवेदकों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

15 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई में होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 25 और 26 सितंबर को होगी। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन रिक्तियों के लिए अभी आवेदन की आखिरी तारीख जारी नहीं की गई है।


 महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 15 जुलाई

आवेदन की आखिरी तारीख : घोषित नहीं

परीक्षा की तारीख: 25 और 26 सितंबर 

इन रिक्तियों पर वो ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मैट्रिक में पंजाबी विषय लिया हो। 18 से लेकर 28 साल तक के अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट से होगा।


 CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home