Friday, 25 June 2021

आईबीपीएस आरआरबी 2021 की संशोधित अधिसूचना जारी, अब 12 हजार पदों पर होगी भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

आईबीपीएस आरआरबी 2021 की संशोधित अधिसूचना जारी, अब 12 हजार पदों पर होगी भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर  




स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों को फिर से संशोधित करते हुए 12,097 करते हुए अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस ने 07 जून, 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अधिकारी ग्रेड और लिपिक के करीब 10 हजार पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 08 जून, 2021 से शुरू हो चुके थे। अब अंतिम संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए करीब दो हजार पद बढ़ा दिए गए हैं।

इन रिक्तियों में रुचि रखने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि, पात्रता मानदंड, रिक्ति, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, कट सहित सभी विवरणों के लिए यह खबर पढ़ सकते हैं। आईबीपीएस सालाना राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में भर्ती आयोजित करता है। इस बार आईबीपीएस की ओर से ऑफिसर स्केल ग्रुप ए और बी पदों तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए भर्ती आयोजित कर रहा है। आवेदन की प्रक्रिया आठ जून से शुरू हो चुकी है।

इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 43 ग्रामीण बैंकों के 12,097 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home