Saturday 19 June 2021

अगस्त तक इन 16 विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कराने की तैयारी में है सरकार, जारी की अधिसूचना , क्लिक करे और पढ़े

अगस्त तक इन 16 विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कराने की तैयारी में है सरकार, जारी की अधिसूचना   , क्लिक करे और पढ़े 





उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त, 2021 तक राज्य के विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष और सेमेस्टर परीक्षाओं को पूरा करने की तैयारी कर रही है। छात्रों को प्रति विषय केवल एक प्रश्न पत्र के लिए उपस्थित होना होगा। किसी विषय का एकल-प्रश्न पत्र इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि उसमें उस विशेष विषय के सभी प्रश्न-पत्र शामिल हों। पिछले वर्षों के विपरीत, इस बार प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रारूप में होगा और छात्रों को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट पर उत्तर देना होगा।

उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की वर्ष 2020-21 हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके मुताबिक स्नातक, स्नातकोत्तर और बीएड की परीक्षाएं 2 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक जारी रहेंगी। 

विश्वविद्यालय परीक्षा

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी

स्नातक पाठ्यक्रमों के द्वितीय/तृतीय वर्ष और परास्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दो घंटे की होंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।

बीएड प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होंगी।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर

बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र आधारित ओएम बेस्ड परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक जारी रहेंगी। इसे हल करने के लिए 1.30 घंटे का समय दिया जाएगा। 

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ

अंतिम वर्ष तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 जुलाई से 27 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी।

2 जुलाई से द्वितीय वर्ष के उन विद्यार्थियों की परीक्षा होगी जिन्हें वर्ष 2020 में प्रोन्नति प्रदान की गई थी।

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं का आयोजन 21 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय

स्नातक पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष और स्नातक व स्नाकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर अगस्त मध्य तक जारी रहेंगी।


वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 5 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक जारी रहेंगी।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी प्रतीक्षित

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर प्रतीक्षित

ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ स्नातक, परास्नातक और डिप्लाेमा पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जून को आयोजित की जाएंगी।

जननायक चंद्र शेखर विश्वविद्यालय, बलिया स्नातक स्तर की परीक्षाएं 13 जुलाई से 31 जुलाई तक, वहीं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 1 अगस्त से 5 अगस्त तक होंगी।


सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी परीक्षाएं 29 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी।

प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय, प्रयागराज 10 जुलाई से 31 जुलाई के बीच परीक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव है।

दीन दयाल उपाध्याय गाेरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर प्रतीक्षित

लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ स्नातक स्तर की परीक्षाएं 2 अगस्त से 12 अगस्त तक होंगी।

महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, लखनऊ मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा।

डॉ राम मनोहर लोहिय राष्ट्रिय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ प्रतीक्षित


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL


CLICK HERE TO JOIN OUR OFFICIAL FB PAGE



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home